DCP की बड़ी कार्यवाही दो एसएचओ समेत 10 पर हुई कार्यवाही। दो एसएचओ पर लटकी तलवार, चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित और चार पुलिसकर्मियों को किया लाईन हाजिर
केई इलाकों में अभी भी काला कार्य जारी?
यही नही चोरों के पालनकर्ता कावड़ियों से सांठगांठ से बढ़ता अपराध पुलिस की आँखे बंद
संवाददाता (KKNnews )
राजधानी:दिल्ली के हर जिले में अवैध शराब माफिया और सट्टे के अड्डे खुलेआम चलते हैं।
आम जनता को तो दिखाई देते है पर पुलिस को दिखाई नहीं देते है। क्योकि पुलिस पर ये अपराधी नोटों का चश्मा पहना देते है। लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे भी है जो अपने अधीनस्थ कर्मियों को ऑर्गेनाइज क्राइम को रोकने का दवाब बनाते है।
वेस्ट जिले की डीसीपी उर्विजा गोयल ने अवैध शराब की तस्करी और सट्टेबाजों को सरंक्षण देने के मामले में सख्त कदम उठाए हैं राजौरी गार्डेन थाने के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित व ख्याला थाने के चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।
वही दूसरी ओर राजौरी गार्डेन थाने के एसएचओ अनिल शर्मा व ख्याला के एसएचओ गुरसेवक सिंह से सात दिन में जवाब माँगा है कि उनके इलाको में होने वाली अवैध गतिविधियों की उनको जानकारी होने के बाद भी क्यों नहीं कार्यवाही हो रही थी। डीसीपी उर्विजा गोयल ने यह कार्यवाही एसीपी विजिलेंस द्वारा सौंपी गई विजिलेंस जांच पर की है। कमिश्नर राकेश अस्थाना ने भी सभी पुलिसकर्मियों को संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को ना बक्शने का फरमान दिया हुआ है।
पुराने साइकिल रिक्शे मार्किट
जिसके बाद भी केई जिलों में सट्टा व अवैध शराब का काला कारोबार नही रुक रहा है कुछ इलाकों से खबरें मिल रही हैं पुलिस खाना पूर्ति के लिए केस दे रही है साथ ही इस के एवज़ में मंथली ओर बढ़ कर केस के नाम पर मोटी रकम वसूल रही है जब दिल्ली पुलिस कमिश्नर इतने सख्त हैं पर कुछ पुलिस कर्मी अपने अधिकारियों के आदेश का पालन न कर अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं अभी भी गली-गली में खुलेआम सट्टा फट्टा शराब पड़ोसी जा रही है। बाहरी जिला व रोहिणी ज़िला अधिकारी धियान दें।केई इलाकों में अभी भी काला कार्य जारी?
यही नही चोरों के पालनकर्ता कावड़ियों से सांठगांठ से बढ़ता अपराध पुलिस की आँखे बंद थाना राजपार्क इलाके में चोरी का माल खरीदने वाले कावड़ियों की थाना सुलतानपुरी इलाके की चोरी के माल की ख़पत मार्किट पर कोई कार्यवाही न होना एक बड़ा पुलिस की लापरवाही बयां करता है जबकि सुलतानपुरी मेन बस टर्मिनल के साथ बनी इस मार्किट पर आए दिन पूरी दिल्ली की चोरी के माल को पकड़ने के पुलिस छापे मारकर माल बरामद करती देखी जाती है पर डिस्ट्रिक पुलिस खामोश तमाशा देखती रहती है आखिर क्यों।