बरेली. क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में महिलाओं की बर्बर हत्या के कई मामले आए हैं. खतरनाक बात ये है कि महिलाओं की हत्या होती है, एरिया सुनसान रहता है, शरीर से जेवर गायब रहते हैं और बहुत बर्बर तरीके से मौत के घाट उतारा जाता है. 7 महीने के अंदर बरेली जिले के 50 किमी एरिया में 9 महिलाओं की हत्या हुई है. सबका पैटर्न एक जैसा था. खेत में लाश पड़ी थी, ज्वेलरी गायब थी. एक भी केस आज तक नहीं खुला.
पुलिस ने अब 3 संदिग्धों के स्केच जारी किया है. पुलिस ने लोगों से कहा है कि ऐसे शक्ल के लोग कहीं दिखें तो तुरंत बरेली पुलिस को बताएं.
थाना शाही, बरेली क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में मिले महिलाओं के शव के संबंध में हुयी पुलिस छानबीन व आसपास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी तीन संदिग्धों के स्कैच के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली की बाइट। #UPPolice https://t.co/KFVmOc0B5f pic.twitter.com/Ww0QRVLzQa
— Bareilly Police (@bareillypolice) August 7, 2024