*यूपी एसटीएफ का वो छुपा नगीना जिससे दहलते है अपराध जगत के बड़े बड़े सूरमा*
*यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई में तैनात हेड कांस्टेबल बैजनाथ के नाम से कांपते है अपराधी*
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैजनाथ को मिलेगा गृह मंत्रालय की ओर उत्कृष्ठ सेवा पदक*
अपनी वाराणसी में एसओजी में तैनाती के दौरान महाजन पटेल, दीपक सिंह बहेड़ा, केके सिंह, राजू तिवारी, गब्बर पांडेय, मुन्नू उपाध्याय, रिंकू तिवारी, इंद्रजीत सिंह भकालू, संतोष यादव, संजय पासी समेत 30 से अधिक बदमाशो का एनकाउंटर करने वाली टीम में बैजनाथ शामिल रहे।
एसओजी के बाद यूपी एसटीएफ में तैनाती के दौरान भी 50 हजार के इनामी राजेश दुबे टुन्ना, 2 लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू के खात्मे में भी बैजनाथ ने अहम भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा 1 लाख के इनामी धोनी तिवारी समेत कई अन्य इनामी बदमाशो की गिरफ्तारी, गांजा तस्कर, ड्रग्स तस्कर समेत तमाम समाज विरोधी तत्वो को भी सलाखों के पीछे पहुँचाने में बैजनाथ का अहम योगदान रहा है।