दिल्ली में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। नाबालिग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दी है। पुलिस ने मौके से एक तथाकथित सुसाइड नोट मिला है।
दिल्ली में 11वीं के छात्र ने सुसाइड किया।
Delhi Student Suicide: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। नाबालिग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दी है। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और छानबीन के दौरान छात्र का कथित सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें छात्र ने अपनी टीचर के लिए कुछ बातें लिखी थीं और कथित तौर पर उसके बाद सुसाइड कर लिया।
जो तथाकथित सुसाइड नोट सामने आया है, उसमें लिखा था- ‘ये दिन आपके लिए सबसे अच्छा होगा ना मैम। आपकी सबसे बड़ी टेंशन को मैं दूर कर रहा हूं वो भी हमेशा के लिए।’ ये नोट सुनीता पासी नाम की एक टीचर के लिए था, जिसपर स्पष्ट रूप से उसका नाम लिखा था। इस तथाकथित सुसाइड नोट में किसी टेंशन का जिक्र नहीं था और ना ही किसी तरह की कोई वजह बताई गई।
11वीं क्लास में पढ़ता था धैर्य प्रताप सिंह
जानकारी के मुताबिक, लगभग 16 साल का धैर्य प्रताप सिंह नाम का लड़का 11वीं क्लास में पढ़ता था। वो दिल्ली के कराला गांव का रहने वाला था। उसका स्कूल दिल्ली के आनंदपुर धाम इलाके में था। वो खाना खाकर अपने कमरे में चला गया था। परिवार का कहना है कि सुबह जब वो कमरे से उठकर नहीं आया तो अंदर जाकर देखा गया था, लेकिन वो वहां नहीं था। परिजनों को लगा कि धैर्य मॉर्निंग वॉक के लिए गया है। जब वो देर तक वहां से नहीं लौटा तो छानबीन की गई। इसी बीच घर के एक कमरे पर नजर पड़ी, जो अंदर से बंद था। कमरे में देखा गया तो कथित तौर पर धैर्य फंदे से लटका हुआ था।
परिजनों ने टीचर के खिलाफ शिकायत दी
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने छानबीन की तो इसी बीच सुसाइड नोट मिला था। फिलहाल धैर्य के परिवारवालों ने टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।