दिल्ली पुलिस में ड्राइवर राजीव डबास, जिन्होंने 2001 में सिल्वर मेडल जीता था, ने 2013 से लगातार शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। हाल ही में 39वीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने पांच गोल्ड और चार सिल्वर मेडल जीते। अब वे अपने बेटों को अंतरराष्ट्रीय शूटर बनाने के सपने को पूरा करना चाहते हैं।
हाइलाइट्स
- दिल्ली पुलिस में बतौर ड्राइवर काम करते हैं राजीव डबास
- साल 2001 से शूटिंग कॉम्पिटिशन में ले रहे हैं हिस्सा
- कई स्टेट और नेशनल लेवल कॉम्पिटिशन में जीत चुके हैं मेडल
नई दिल्लीः सत्यवती कॉलेज में पढ़ते हुए राजीव डबास ने 2001 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंटर कॉलेज शूटिंग कॉम्पिटिशन में सिल्वर मेडल जीता था। वह 2006 में दिल्ली पुलिस में बतौर ड्राइवर भर्ती हो गए। करीब सात साल बाद फिर से उनके भीतर शूटर बनने की धुन सवार होने लगी।
पूर्व IPS दीपक मिश्रा से 2013 में पिस्टल के लाइसेंस के लिए मिले। डबास बताते हैं कि मिश्रा ने उनसे कहा कि रेंज में पहले स्कोर चेक करेंगे, उसके बाद लाइसेंस देंगे। न्यू पुलिस लाइन रेंज पर जब उन्होंने टारगेट भेदना शुरू किया तो मिश्रा उनके मुरीद हो गए। यहीं से उनके सपनों को उड़ान मिली।
2013 से शूटिंग चैंपियनशिप में ले रहे हिस्सा
राजीव डबास फिलहाल पुलिस कमिश्नर ऑफिस में ड्राइवर हैं। पहली बार दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 2013 में हिस्सा लिया। इसी बार दो सिल्वर मेडल जीत लिए, जो 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल में थे। डबास चर्चाओं में तब आए, जब पिछले महीने 39वीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम और इंडिविजुअल इवेंट्स मिला कर पांच गोल्ड और चार सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। कुल 9 मेडल उनकी झोली में आए। उन्होंने बताया कि आला अफसरों की हौसलाअफजाई और मदद से उनके खेल में निखार आता रहा है। मुखर्जी नगर में न्यू पुलिस लाइन की शूटिंग रेंज और तुगलकाबाद की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करते हैं।
इंटरनेशनल के लिए क्वॉलिफाई
वह भोपाल में हुई 66वीं नेशनल चैंपियनशिप में 25 मीटर सेंटर पिस्टल .32 बोर में टीम इवेंट का सिल्वर जीत चुके हैं। उन्होंने इंटरनेशनल ट्रायल के लिए क्वॉलिफाई किया था। इस साल जून में 22वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। तीन दिन पहले गोवा में शुरू हुए इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने 50 मीटर फ्री पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता है। दिल्ली के सावदा गांव में शुभ राम डबास के घर 1977 में पैदा हुए राजीव का सपना अब दोनों बेटों को इंटरनैशनल शूटर बनाना है। पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसायटी (PFWS) का प्रतिनिधित्व करते हुए 39वीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में उनके बड़े बेटे हर्ष (20) ने ब्रॉन्ज और छोटे बेटे आदित्य (17) ने सिल्वर जीता।